वडोदरा : स्टैचू ऑफ यूनिटी घूमने की टिकट प्राइज

वडोदरा : स्टैचू ऑफ यूनिटी गुजरात के वडोदरा शहेर से 90 किलोमीटर दूर नर्मदा जिले के केवड़िया मैं साधु बेट नामक आईलैंड पर स्थित है। यह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है, जिसे देखने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। 

अगर आप स्टैचू ऑफ यूनिटी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें की सरकार ने स्टेचू ऑफ यूनिटी के आस-पास कई सारी चीजें डेवलप की हैं। आप यहां स्टेचू ऑफ यूनिटी के साथ साथ और भी कई चीजों का आनंद उठा सकते हैं। 

यहां घूमने की खास जगह : विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा,  वैली ऑफ फ्लावर, लेजर लाइट शो, सरदार सरोवर बांध, जू सफारी पार्क, सरदार पटेल म्यूजियम, ग्लो गार्डन आदि।

टिकट प्राइज। 

स्टैचू ऑफ यूनिटी और गैलरी टिकट : 380 रुपये, बच्चों के लिए 200, वहीं प्रवेश टिकट 150 और बच्चे का 90 रुपये।

जंगल सफारी टिकट : सामान्य व्यक्ति को 200 रुपया, वहीं 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 125 रुपया टिकट मूल्य निर्धारित हैं।

न्यूट्रिशन पार्क टिकट: 200 रुपया, 15 साल से कम बसों के लिए 125 रुपया।

रिवर राफ्टिंग: 1000  रुपया, यह 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है।

0 comments:

Post a Comment