खबर के अनुसार वडोदरा-हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन 6 मई से प्रारंभ होकर 25 जून तक चलेगी। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई हैं। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक करें।
कोटा होते हुए चलेगी वड़ोदरा-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन नंबर 09129/09130 : वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा समर स्पेशल ट्रेन वड़ोदरा से शनिवार को एवं हरिद्वार से रविवार को 06 मई से 25 जून के मध्य चलेगी।
वड़ोदरा-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज : बता दें की यह ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफरनगर, टापरी एवं रूड़की रुकते हुए चलेगी।
0 comments:
Post a Comment