बीकानेर : NLC India Limited में 77 पदों पर वैकेंसी

बीकानेर : NLC India Limited में 77 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Neyveli Lignite Corporation (NLC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का विवरण : Neyveli Lignite Corporation (NLC) ने Graduate (Engg), Degree (Non Engg) & Technician (Diploma) Apprentice, ITI Apprentice आदि के 77 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन आमंत्रित किये हैं।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई आदि होनी चाहिए।

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

चयन प्रक्रिया : Neyveli Lignite Corporation (NLC) के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Neyveli Lignite Corporation (NLC) के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://web.nlcindia.in/bps_gat_tat_012023/

नौकरी करने का स्थान : बीकानेर, राजस्थान।

0 comments:

Post a Comment