दानापुर से हर रविवार को चलेगी छठ स्पेशल, बक्सर में ठहराव

न्यूज डेस्क: बिहार के दानापुर से दिल्ली के लिए हर रविवार को छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। यह छठ स्पेशल ट्रेन आरा के साथ साथ बक्सर में भी रुकते हुए संचालित की जाएगी। 

खबर के अनुसार गाड़ी संख्या 03257 और 03258 दानापुर एवं आनंद विहार के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक दानापुर से हर रविवार और आनंद विहार से हर सोमवार को चलेगी। आप रेलवे की वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

दानापुर से हर रविवार को चलेगी छठ स्पेशल, बक्सर में ठहराव?

छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन हर रविवार को दानापुर से से 7.30 बजे खुलेगी और आरा, बक्सर रुकते हुए आनंद विहार जंक्शन पहुंचेगी।

छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन हर सोमवार को 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक सुबह पांच बजे आनंद विहार से खुलेगी और उसी दिन 20.45 तक दानापुर पहुंचेगी। 

ऐसे करें टिकट बुक : यात्रीगण रेलवे काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं या फिर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जा कर भी ट्रेन का टिकट ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment