लुधियाना समेत इन जिलों में फूड सेफ्टी अफसरों का तबादला?
मानसा-2 के अमरिंदर चाहल को बठिंडा-2 की जिम्मेदारी मिली हैं।
पटियाला -2 व 3 के संदीप सिंह संधू को संगरूर 1 व 2 की जिम्मेदारी मिली हैं।
मानसा-1 की दिव्या गोस्वामी को बठिंडा-3 और पठानकोट-2 की नेहा शर्मा को लुधियाना-3 की जिम्मेदारी मिली हैं।
पठानकोट-1 के रमण विरदी को जालंधर-4 और जालंधर-1 के मुकुल गिल को होशयारपुर-1 की जिम्मेदारी मिली हैं।
जालंधर 2,3,4 से राशू महाजन को होशियारपुर-3 और तरनतारन-1 के सतनाम सिंह को कपूरथला-1 व 2 की जिम्मेदारी मिली हैं।
पटियाला-1 व 4 के जसविंदर सिंह को लुधियाना-4 व 5 और लुधियाना-4 व 5 के लवदीप सिंह को मोगा-1 व 2 की जिम्मेदारी मिली हैं।
मोगा-1 व 2 के योगेश गोयल को जालंधर-1 और कपूरथला-1 व 2 की प्रभजोत कौर को जालंधर-2 व 3 की जिम्मेदारी मिली हैं।
फाजिल्का-1 के हरविंदर सिंह को फरीदकोट और होशियारपुर-3 के विवेक कुमार को पठानकोट-1 व 2 की जिम्मेदारी मिली हैं।
फतेहगढ़ साहिब-2 की महक सैणी को रूपनगर-2 और बरनाला की सीमा रानी को मानसा-2 की जिम्मेदारी मिली हैं।
रूपनगर-2 की राजदीप कौर पलाहा को बरनाला और संगरूर-1 के चरणजीत सिंह को मलेरकोटला की जिम्मेदारी मिली हैं।
लुधियाना-3 के सतविंदर सिंह को पटियाला-1 व 2 और फरीदकोट व बठिंडा -2 के नवदीप सिंह को मानसा-1 की जिम्मेदारी मिली हैं।
रूपनगर-1 के दिनेशजोत सिंह को शहीद भगत सिंह नगर-2 और शहीद भगत सिंह नगर-2 के बिक्रमजीत सिंह को रूपनगर-1 की जिम्मेदारी मिली हैं।
संगरूर-2(अतिरिक्त चाजर्) व मलेरकोटला की दिव्याजोत कौर को पटियाला-3 व 4 और बठिंडा-3 की सर्बजीत कौर को फिराजपुर-2 में सैंपलिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
0 comments:
Post a Comment