खबर के अनुसार अहमदाबाद के साणंद में स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा 3 दिवसीय मेगा ड्राइव आयोजित की गई थी। इस दौरान जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना था, उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाया गया हैं। अब उन लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जा रहा हैं।
बता दें की स्वास्थ्य विभाग ने अहमदाबाद शहर से लेकर जिले के अन्य इलाकों में उन लोगों का पता लगाया जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक जारी नहीं हुआ है। इसके बाद 80 कर्मचारियों ने साणंद शहर के 7 वार्डों के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर 4964 लोगों का कार्ड बनाया हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजे) के तहत लोगों को मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता हैं। इस कार्ड के माध्यम से गुजरात के लोग देश के किसी भी चिन्हित अस्पताल में 10 लाख तक मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment