लुधियाना-बठिंडा ग्रीन फील्ड हाईवे समेत इन सड़कों का निर्माण

न्यूज डेस्क: पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। नए साल में पंजाब के लोगों को लुधियाना-बठिंडा ग्रीन फील्ड हाईवे समेत कई सड़कों का तोहफा मिलेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द इन सड़कों का निर्माण पूरा होगा। 

वहीं, 699 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण 40 हजार करोड़ की लागत से किया जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे सड़क का निर्माण भी साल 2024 में पूरा कर लिया जायेगा। इससे लोगों का आवागवन बेहतर होगा। 

बता दें की लुधियाना-रूपनगर हाईवे, लुधियाना-बठिंडा ग्रीन फील्ड हाईवे, अमृतसर-बठिंडा-जामनगर और चंडीगढ़-अंबाला कोटपुतली ग्रीन हाईवे का निर्माण भी दो साल में पूरा कर लिया जायेगा। इससे पंजाब के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

सबसे बड़ी बात यह है की 2024-2025 में पंजाब में 5 ग्रीन-फील्ड एवं इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने जा रहे हैं। इससे पंजाब के विकास में तेजी आएगी। साथ ही साथ इस ग्रीन-फील्ड एवं इकोनॉमिक कॉरिडोर से बिजनेस व्यापार करने वाले लोगों को भी आर्थिक तरक्की मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment