खबर के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग आयोग द्वारा दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में जिन लोगों का चयन हुआ हैं, उन लोगों को अब शहर के स्कूलों में भी नियुक्ति मिलेगी। इसके लिए विभाग ने सभी जिलों से खाली पड़े पदों की सूची मांगी हैं।
बता दें की शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र जारी करते हुए कहा है की जिला स्तर पर शहरी क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में विषयवार खाली पदों की लिस्ट भेजे। इसके लिए राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है।
दरअसल बीपीएससी की ओर से द्वितीय चरण के शिक्षक नियुक्ति के तहत चयनित शिक्षकों को शहरी क्षेत्र के स्कूलों में भी नियुक्त किया जाना हैं। वहीं, पहले चरण के एग्जाम से चयनित शिक्षकों को ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में भेजा गया था।
0 comments:
Post a Comment