डेस्क: ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो 1 मार्च के दिन नवग्रहों की चाल में परिवर्तन हो रहा हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों के जीवन पर होगा। इससे कुछ राशियों के भाग्य में वृद्धि होगी तथा कुछ राशियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा। इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे 1 मार्च के दैनिक राशिफल के बारे में की इस दिन आपके भाग्य में क्या खास हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
मेष, सिंह और धनु राशि, राशिफल में शामिल मेष, सिंह और धनु राशि के लोगों के लिए 1 मार्च का दिन सबसे शुभ हैं। इस दिन इनके जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन हो सकता हैं। भाग्य के साथ से इस राशि के जातक को करियर के छेत्र में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं और ये लोग अपने घर परिवार में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। बिजनेस करने वाले लोगों के आय में वृद्धि होगी। नौकरी पेशा वाले लोगों के जीवन में प्रमोशन के प्रबल योग बन रहे हैं। इस दिन आपको सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए। आपका दिन शुभ रहेगा।
वृष, कन्या और मकर राशि, 1 मार्च के दिन नवग्रहों का संयोग आपके लिए लाभकारी रहने वाला हैं। इस दिन आपको हर काम में सफलता मिलेगी। नौकरी की तलाश पूरी होगी और बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्रभाव होंगे। अगर आप अपने जीवन में किसी बिजनेस की शुरूआत करना चाहते हैं या अपने पैसों को निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए 1 मार्च का दिन सबसे शुभ हैं। इस दिन आपको जीवनसाथी का साथ प्राप्त होगा और वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी। आपको शनि देव की आराधना करनी चाहिए।
कर्क, वृश्चिक और मीन राशि, 1 मार्च के दिन आपके भाग्य में सुख और शांति लिखी हुई हैं। इस दिन आप अपने सारे काम काज से मुक्त हो सकते हैं और अपना समय परिवार के लोगों के साथ बिता सकते हैं। इस दिन आपके घर में खुशियां आएगी और संतान की और से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। विवाह की इच्छा रखने वाले लोगों को किसी से वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता हैं। लेकिन इस दिन आप विवाह करने का फैसला सोच समझकर लें और अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। इस दिन आपको भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए।
मिथुन, तुला और कुंभ राशि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 1 मार्च के दिन आपको सावधान रहने की ज़रूरत हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ प्रभावित हो सकते हैं और आपका खर्च बढ़ सकता हैं। इस राशि के कुछ जातक की सगाई हो सकती हैं। नए काम की शुरूआत के लिए दोपहर बाद का समय उत्तम रहेगा। पढ़ाई करने वाले लोगों को इस दिन उनके कठिन मेहनत का फल मिल सकता हैं। ये लोग किसी प्रतियोगिता में सफल हो सकते हैं। अगर आप मिथुन, तुला और कुंभ राशि के जातक हैं तो आपको 1 मार्च के दिन शनि देव की पूजा करनी चाहिए। इससे इनके जीवन की परेशानी दूर होगी और घरों में सुख और समृद्धि आएगी।
0 comments:
Post a Comment