पटना, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार नजर आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रहते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।

खबर के अनुसार बिहार के पटना रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगडिय़ा जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ आसमानी बिजली भी चमक सकती हैं।

आपको बता दें की प्रदेश में अगले 24 घंटे तक इसी प्रकार की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बिहार के इन सभी जिलों में लिए येलो अलर्ट भी जारी किया हैं तथा खराब मौसम के दौरान लोगें को अपने घर में रहने की सलाह भी दी गई हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के दक्षिण पूर्व, दक्षिण मध्य, उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर आज हल्की बारिश व मेघ गर्जन का पूर्वानुमान लगाया गया है। इन इलाकों में बादल भी छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश भी हो सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment