बर्फीली हवा से ठिठुरा यूपी, मेरठ-बागपत-बरेली समेत 31 जिलों में अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में चल रही बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कई जिलों में तापमान 6 से 8 डिग्री तक पहुंच गया हैं। जिससे लोगों को तेज ठंड के साथ साथ कनकनी और ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा हैं। 

खबर के अनुसार यूपी में ठंड के साथ साथ घना कोहरा भी दिखाई देने लगा हैं। मौसम विभाग ने 2 जनवरी तक प्रदेश के मेरठ-बागपत-बरेली समेत 31 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फवारी से प्रदेशभर में ठंड बढ़ रही है। आज यानि की 31 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान तीन डिग्री तक नीचे आ सकती हैं। जिससे ठंड में और भी इजाफा देखने को मिलेगा। 

यूपी के इन 31 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट?

मेरठ, बागपत, बरेली, देवरिया, हापुड़, कुशीनगर, गोरखपुर, गाजियाबाद, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, बस्ती, गोंडा,  संभल, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, सीतापुर,अमरोहा, बिजनौर, बुलंदशहर,  गौतमबुद्धनगर, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर। 

0 comments:

Post a Comment