Tractor Subsidy: हरियाणा के किसान आधी कीमत पर खरीदें ट्रेक्टर

न्यूज डेस्क: हरियाणा में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा सरकार अनुसूचित जाती के किसानों को ट्रेक्टर की खरीद पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही हैं। इसको लेकर निर्देश जारी किये गए हैं। 

दरअसल पैसों की कमी के कारण राज्य के कई किसान ट्रेक्टर नहीं खरीद पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने का फैसला किया हैं। इसका लाभ लेकर हरियाणा के किसान आधी कीमत पर ट्रेक्टर की खरीद कर सकेंगे।

आपको बता दें की हरियाणा कृषि विभाग के द्वारा किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए किसानों को 10 जनवरी तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा। इसका लाभ सिर्फ अनुसूचित जाती के किसानों को मिलेगा। 

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक किसान आवेदन की पात्रता, शर्तें, दस्तावेज और आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानकर सरल पोर्टल  https://saralharyana.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें की आवेदन करने से पहले किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/ पर पंजीकरण करवाना होगा।

0 comments:

Post a Comment