खबर के अनुसार गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल से मुलाकात की हैं। नागर विमानन मंत्रालय के सचिव ने भी विमान सेवा शुरू करने को लेकर गंभीरता दिखाई हैं।
आपको बता दें की विमान सेवा शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय के सचिव ने एयरलाइंस कंपनियों को बोली की प्रक्रिया में भाग लेने का निर्देश दिया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में यहां से भी विमान का संचालन शुरू किया जायेगा।
अभी वर्तमान समय में बिहार के पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से ही विमान का संचालन किया जाता हैं। लेकिन बहुत जल्द गोपालगंज से भी विमान सेवा शुरू हो सकता हैं। इससे गोपालगंज के साथ साथ कई जिलों के लोगों को फायदा होगा।
0 comments:
Post a Comment