Voter ID Card: डाउनलोड करें E-Epic वोटर कार्ड

नई दिल्ली : आज के वर्तमान समय में लोगों को वोट देने के अलावे भी कई कार्यों में वोटर कार्ड की ज़रूरत पड़ती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के द्वारा E-Epic वोटर कार्ड जारी किया गया हैं। इस कार्ड को आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार E-EPIC प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल फॉर्म है जो पीडीएफ के रूप में आता हैं। आप इस कार्ड का इस्तेमाल सभी जगह पर कर सकते हैं। इस कार्य की मान्यता प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड की तरह ही हैं। 

आपको बता दें की वोटर आईडी कार्ड एक मूल पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है। ऐसे में आप अपने मोबाइल फोन में E-Epic वोटर कार्ड को डाउनलोड कर आवश्य रखें और ज़रूरत पड़ने पर इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डाउनलोड करें E-Epic वोटर कार्ड?

1 .वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर विजिट करें। 

2 .इसके बाद Download e-EPIC Card के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

3 .इसके बाद आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड को दर्ज कर लॉगिन करें। 

4 .अब आप अब  Epic no. दर्ज कर अपने राज्य के नाम को सिलेक्ट करें। 

5 .अब आपके सामने वोटर आईडी कार्ड खुलकर आ जायेगा। इसे आप डाउनलोड करें।

0 comments:

Post a Comment