बिहार के अरवल, दरभंगा, गया और पटना में कोरोना के 23 एक्टिव केस

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के अरवल में कोरोना के एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई हैं। 

बता दें की फिलहाल बिहार के गया में सबसे ज्यादा कोरोना के 19 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। जबकि दरभंगा में एक और पटना में दो एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर हुई कोरोना जांच में अरवल से एक मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विगत 24 घंटे में कुल 47,314 सैम्पल की जांच हुई है। जिसमे सिर्फ अरवल जिला में एक मरीज मिले हैं। जबकि राज्य के अन्य 37 जिलों में कोरोना के एक भी नए संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। 

दरअसल चीन अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा हैं। ऐसे में भारत में भी चौथी लहर आने की सम्भावना हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। केंद्र के आदेश के बाद बिहार स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर हैं।

0 comments:

Post a Comment