लखनऊ-आगरा-गोरखपुर में पेट्रोल हुआ सस्ता, जानें अन्य जिलों का रेट?

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा-गोरखपुर में आज यानि की 28 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई हैं। वहीं मेरठ, कानपुर, वाराणसी समेत अन्य कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों में तेजी देखने को मिली हैं।

खबर के अनुसार तेल कंपनियों के द्वारा हर दिन सुबह के समय पेट्रोल-डीजल का रेट जारी किया जाता हैं। उसी नए रेट से दिन भर यहां पेट्रोल-डीजल की बिक्री होती हैं। पेट्रोल-डीजल का ये रेट इंटरनेशनल मार्केट में चल रहे कच्चे तेल की कीमतों के तहत जारी होती हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज यानि की बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिति हैं। हालांकि कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली सा उतार-चढ़ाव देखने को मिला हैं। इसलिए आप फटाफट आज का रेट चेक करें। 

लखनऊ-आगरा-गोरखपुर में पेट्रोल हुआ सस्ता, जानें अन्य जिलों का रेट?

लखनऊ में आज पेट्रोल ₹ 96.57 /LTR, डीजल ₹ 89.76 /LTR

आगरा में आज पेट्रोल ₹ 96.30 /LTR, डीजल ₹ 89.47 /LTR

मेरठ में आज पेट्रोल ₹ 96.43 /LTR, डीजल ₹ 89.61 /LTR

वाराणसी में आज पेट्रोल ₹ 97.17 /LTR, डीजल ₹ 90.35 /LTR

कानपुर में आज पेट्रोल ₹ 96.48 /LTR, डीजल ₹ 89.66 /LTR

गोरखपुर में आज पेट्रोल ₹ 96.49 /LTR, डीजल ₹ 89.68 /LTR

इटावा में आज पेट्रोल ₹ 96.90 /LTR, डीजल ₹ 90.06 /LTR

प्रयागराज में आज पेट्रोल ₹ 97.42 /LTR, डीजल ₹ 90.60 /LTR

0 comments:

Post a Comment