बृहस्पतिवार को करें इस मंत्र का जाप, शीघ्र होगा विवाह

धर्म डेस्क: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो जाता हैं तो इससे इंसान के जीवन में कई तरह की परेशानियां जन्म ले लेती हैं। साथ ही साथ शादी विवाह में भी बाधा उत्पन होने लगता हैं और इंसान की शादी लग कर भी बार-बार टूट जाती हैं।

ज्योतिष की मानें तो बृहस्पति के कमजोर होने से शादी देर में होती हैं। ऐसे में जातकों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए। साथ ही साथ बृहस्पति मंत्र का जाप करनी चाहिए। ताकि कुंडली में ग्रहों की स्थिति अच्छी हो और विवाह में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिल सकें। 

बृहस्पतिवार को करें इस मंत्र का जाप, शीघ्र होगा विवाह?

देवानाम च ऋषिणाम च गुरुं कांचन सन्निभम।

बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।

ॐ बृं बृहस्पतये नमः।।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।।

ऐसे करें मंत्र का जाप : गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा करते समय आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। इस मंत्र के जाप से कुंडली के ग्रह-दोष दूर होंगे। साथ ही साथ जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और शीघ्र ही विवाह संपन्न होता। इस मंत्र के जाप से पहले किसी ज्योतिष की सलाह जरूर लें।

0 comments:

Post a Comment