खबर के अनुसार वायु में धूल-कण की मात्रा अधिक होने से बिहार के बेगूसराय, भागलपुर, सीवान, कटिहार, छपरा और समस्तीपुर में AQI लेकर 400 के पार चला गया हैं। जिसके कारण इन शहरों की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई हैं।
आपको बता दें की धुंध और धूलकण के कारण बिहार में प्रदूषण का लेवल इस समय सबसे अधिक हैं। जो इंसान की सेहत के लिए खतरनाक माना जा रहा हैं। बिहार के 15 शहराें का एक्यूआई लेवल 300-400 के बीच रिकॉर्ड किया गया हैं।
डॉक्टरों की मानें तो शहर में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में कई तरह की परेशानियां जन्म ले रही हैं। वहीं अस्पतालों में सांस से संबंधित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगानी चाहिए।
बिहार के बेगूसराय, भागलपुर, सीवान समेत 10 शहरों की हवा हुई जहरीली?
बेगूसराय में AQI 439
भागलपुर में AQI 434
सीवान में AQI 429
कटिहार में AQI 422
छपरा में AQI 419
समस्तीपुर में AQI 400
पूर्णिया में AQI 395
आरा में AQI 383
पटना में AQI 382
राजगीर में AQI 382
0 comments:
Post a Comment