सावधान ! गोरखपुर में मिले कोरोना के 3 नए मरीज

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मडराने लगा हैं। गुरुवार को कोरोना के तीन नए संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया हैं।

खबर के अनुसार गोरखपुर के AIIMS में RTPCR जांच में तीनों संक्रमित की पहचान की गई हैं। इसमें तीनों संक्रमित महिला हैं और ये सभी शहरी इलाकों के रहने वाले हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं।

आपको बता दें की इन तीनों में किसी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इन संक्रमितों में एक 12 साल की लड़की और एक 53 साल की अधेड़ महिला भी शामिल हैं। जबकि AIIMS में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। 

दरअसल दुनियाभर के देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर लोगों की चिंता बढ़ी हुई हैं। हालांकि गोरखपुर में अभी कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट पर हैं।

0 comments:

Post a Comment