दरभंगा से गोरखपुर, बस्ती, गोंडा होते हुए नई दिल्ली को चलेगी स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे दरभंगा से गोरखपुर, बस्ती, गोंडा होते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच प्रत्येक गुरुवार और रविवार को इस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। जबकि आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के बीच इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुक्रवार और सोमवार को किया जायेगा। 

ट्रेन का टाइमटेबल। 

ट्रेन नंबर 05527 : दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल ट्रेन 29 दिसंबर 2022 से 30 मार्च 2023 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। यह दरभंगा से दोपहर 01:15 बजे खुलने के बाद अगले दिन दोपहर 1 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 05528 : आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक सप्‍ताह के शुक्रवार और सोमवार को दोपहर 03:30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 03:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 

ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन आते और जाते समय गाजियाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सैल जंक्‍शन, बरगनिया, सीतामढ़ी और जनकपुर में रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment