पटना : बिहार में कई IAS अफसरों का तबादला

पटना : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कई आईएएस अफसरों का तबादला किया गया हैं। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।

खबर के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग में सचिव के पद पर तैनात 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अमरेंद्र कुमार को सरकार के द्वारा लखीसराय का नया डीएम नियुक्त किया गया है। वहीं सरकार ने कई अधिकारियों को अतरिक्त प्रभार दिए हैं।

बिहार में कई IAS अफसरों का तबादला?

जय सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। 

असंगबा चुबा आओ को सेंट्रल ड्यूटी के लिए रिलीव कर दिया है। 

अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का नया डीएम नियुक्त किया गया है।

संजय कुमार को मुंगेर प्रमंडल का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। 

जीतेंद्र श्रीवास्तव को सरकार ने सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात किया है।

गोपाल मीणा को आयुक्त तिरहुत प्रमंडल के पद पर प्रोन्नति देते हुए पोस्टिंग दी गई है।

विवेक कुमार सिंह को अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

संजीव हंस को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।

अभय कुमार सिंह को सचिव पर्यटन विभाग के साथ-साथ प्रबंध निदेशक कंप्लीट का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। 

वंदना किनी को सरकार ने राजस्व परिषद से हटाते हुए उन्हें मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद पटना के पद पर तैनात किया है।

0 comments:

Post a Comment