IPL 2023 : ये है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

खेल समाचार : आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13 खिलाड़ियों को ख़रीदा हैं और अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की हैं। हालांकि हैदराबाद टीम की ओर से अभी तक कप्तान की घोषणा नहीं हुई हैं। 

बता दें की सनराइजर्स ने नीलामी से पहले अपने कप्तान केन विलियम्सन को बाहर कर दिया था। जिसके बाद से हैदराबाद की टीम ने अभी तक किसी को कप्तान नहीं बनाया हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा हैं की मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया जा सकता हैं।

आईपीएल के ऑक्शन में हैदराबाद ने हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये, मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये, हेनरिच क्लासेन को 5.25 करोड़ रुपये, विवरांत शर्मा को 2.60 करोड़ रुपये, आदिल रशीद को 2 करोड़ रुपये, मयंक डागर को 1.80 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं।

वहीं अनमोलप्रीत सिंह को 20 लाख रुपये देकर टीम में शामिल किया गया हैं। जबकि नीतीश रेड्डी को 20 लाख रुपये, उपेंद्र यादव को 25 लाख रुपये, सनवीर सिंह को 20 लाख रुपये, समर्थ व्यास को 20 लाख रुपये, अकील हुसैन को एक करोड़ रुपये और मयंक मार्कंडे को 50 लाख रुपये में ख़रीदा हैं। 

ये है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक,  हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी,  आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विव्रान्त शर्मा,उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसैन, समर्थ व्यास, संवीर सिंह और अब्दुल समद। 

0 comments:

Post a Comment