डॉक्टरों की मानें तो हर बार पीरियड मिस होने का अर्थ सिर्फ प्रेगनेंट होना नहीं होता हैं, बल्कि कुछ शारीरिक कारणों की वजह से भी कई बार महिलाओं का पीरियड मिस हो जाता हैं और महिलाएं इसे प्रेगनेंसी समझ लेती हैं। जो की सही नहीं होता हैं।
बता दें की महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी का समय से पता लगना बहुत जरूरी है, इसलिए महिलाएं लैब में यूरिन सैंपल देकर टेस्ट आवश्य कराएं। ये तरीका 100 प्रतिशत सही माना जाता हैं। कई बार प्रेगनेंसी किट भी गलत रिजल्ट देता हैं। इसलिए महिलाएं इस बात का ख्याल रखें।
घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें?
1 .बाजार से प्रेगनेंसी किट लेकर आएं।
2 .सुबह का पहला पेशाब कंटेनर में इकट्ठा करें।
3 .प्रेगनेंसी किट पैकेट को खोलें और दिए गए निर्देशों को पढ़ें।
4 .इसके बाद ड्रॉपर की मदद से यूरिन को प्रेगनेंसी किट में डालें।
5 .पांच मिनट बाद टेस्ट किट पर एक गुलाबी लाइन दिखती है, तो इसका अर्थ है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं। वहीं दो गुलाबी लाइनें दिखने का अर्थ है कि आप गर्भवती हैं।
0 comments:
Post a Comment