खबर के अनुसार यूपी में विकास की रैकिंग जारी करने के लिए विभाग के द्वारा नवंबर में योजनाओं की प्रगति की ऑनलाइन फीडिंग कराई गई। इसके आधार पर विकास की रैकिंग को जारी किया गया। जिसमे लखनऊ, सहारनपुर और बरेली जिला टॉप स्थान बनाने में सफल रहा हैं।
वहीं विकास की रैकिंग में चंदौली जिला सबसे फिसड्डी रहा हैं। जबकि 71वें पायदान पर रामपुर जिला रहा। वहीं बहराइच, महोबा, रामपुर, जौनपुर, कानपूर देहात जिले बॉटम 10 में शामिल रहे। योगी सरकार ने कहा हैं की जिन जिलों की रैकिंग खराब हैं उन जिलों को सुधार किया जायेगा।
विकास रैकिंग में टॉप पांच जिले।
लखनऊ और सहारनपुर पहले स्थान पर।
बरेली जिला दूसरे स्थान पर।
मैनपुरी जिला तीसरे स्थान पर।
बुलंदशहर चौथे स्थान पर रहा।
प्रतापगढ़ जिला पांचवे स्थान पर रहा।
0 comments:
Post a Comment