कानपुर, बरेली और प्रयागराज में 2400 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर, बरेली और प्रयागराज में 2400 पदों पर भर्ती निकली हैं। ये भर्ती तीन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसको लेकर आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

1 .कैंटोनमेंट बोर्ड कानपूर में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Motor Pump Attendant, Electrician

 योग्यता : 10वीं, आईटीआई।

 पदों की संख्या : कुल 03 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : कानपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03 फरवरी 2023

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.cbkanpur.org.in

2 .इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट बरेली में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Senior Research Fellow, Project Assistant

 योग्यता : एमएससी। 

 पदों की संख्या : कुल 07 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा।

 नौकरी करने का स्थान : बरेली।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 जनवरी 2023

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.ivri.nic.in

3 .उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन प्रयागराज में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : मेडिकल ऑफिसर।

 योग्यता : MBBS

 पदों की संख्या : कुल 2382 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा। 

 वेतनमान : .67,700 - 208,700 Per Month

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05-01-2023

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.uppsc.up.nic.in

ऐसे करें अप्लाई : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment