बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा में हर महीने पाएं 1 हजार पेंशन, करें आवेदन

चित्रकूट मंडल : यूपी के बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा में हर महीने पेंशन का लाभ पाने के लिए आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार प्रदेश के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को पेंशन का लाभ देती हैं। 

विधवा पेंशन योजना: इस योजना के तहत यूपी सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली विधवा महिलाओं 1000 रूपये हर माह पेंशन प्रदान करेगी। इसके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है।

वृद्धावस्था पेंशन योजना : इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग वक्तियों को प्रति माह 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। इसका लाभ लेने के लिए चित्रकूट मंडल के लोग जल्द से जल्द आवेदन करें।

विकलांग पेंशन योजना : यूपी सरकार विकलांग पेंशन योजना के तहत प्रदेश के विकलांग नागरिकों को 1000 रूपये प्रति माह की आर्थिक मदद देगी। आवेदन करने वाला व्यक्ति को न्यूनतम 40 प्रतिशत तक विकलांग का सर्टिफिकेट देना होगा।

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक आवेदक नागरिक को इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/widow_h.aspx  पर जाना होगा और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा। 

आवेदन के लिए दस्तावेज : आधार कार्ड, आयु प्रमाणपत्र, दिव्यांग प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर और फोटो आदि।

0 comments:

Post a Comment