लखनऊ, बरेली, बस्ती समेत सभी मंडलों में किसानों की बिजली हुई फ्री

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बरेली, बस्ती समेत सभी मंडलों में खेती करने वाले किसानों की बिजली फ्री कर दी गई हैं। एक अप्रैल से योगी सरकार की ये योजना प्रदेशभर में लागू हो जाएगी। इसको लेकर सरकार के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

खबर के अनुसार यूपी में किसानों को निजी नलकूपों के माध्यम से सिंचाई के लिए बिजली बिल में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इससे पहले किसानों को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। लेकिन सरकार ने अब बिजली बिल फ्री कर दिया हैं। 

बता दें की योगी सरकार ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान खेतों की सिंचाई के लिए बिजली बिल फ्री करने की घोषणा की थी। वहीं बजट के दौरान सरकार ने इसके लिए 15000 करोड़ रुपये का इंतजाम किया था और कहा था की यूपी में किसानों को निजी नलकूपों के माध्यम से सिंचाई के लिए फ्री बिजली मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक-दो दिन में शासनादेश जारी कर दिया जायेगा। शासनादेश जारी होने के बाद पावर कारपोरेशन किसानों को मुफ्त बिजली का लाभ देगी। एक अप्रैल से ये सुविधा प्रदेशभर के सभी मंडलों में लागू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment