फिरोजाबाद में जलेसर रोड का होगा चौड़ीकरण, एटा, कासगंज जाने वालों को मिलेगी राहत

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिरोजाबाद में जलेसर रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। इस रोड के चौड़ीकरण होने से एटा, कासगंज जाने वालों को राहत मिलेगी। 

खबर के अनुसार जलेसर रोड ककरऊ कोठी चौराहे से आउटर रिंग रोड होते हुए कांशीराम आवास योजना, पचवान तक इस सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा। करीब 6 किलोमीटर तक की लंबाई में इस सड़क का चौड़ीकरण होगा।

आपको बता दें की विधायक मनीष असीजा ने फिरोजाबाद में जलेसर रोड पर 6 मीटर के स्थान पर 10 मीटर चौड़ीकरण हेतु भूमि पूजन किया हैं। जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

इस सड़क के चौड़ीकरण होने से लोगों का आवागवन सुगम और आसान हो जायेगा। साथ ही साथ लोगों को किसी तरह के जाम का सामना करना नहीं पड़ेगा। अभी इस सड़क से आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

0 comments:

Post a Comment