खबर के अनुसार बिजली उत्पादन में कोयले की निर्भरता कम करने के लिए सरकार ने सोलर पार्क बनाने का निर्णय लिया हैं। इसके लिए यूपी में ग्रीन कॉरीडोर-2 विकसित होगा और इसके तहत प्रदेश में सोलर से बिजली का उत्पन किया जायेगा।
बता दें की यूपी में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के निर्माण में 4786 करोड़ का खर्च आएगा। सरकार ने इन प्लांटों से बिजली निकासी के लिए ग्रीन कॉरीडोर-2 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जल्द ही चित्रकूट, झांसी, ललितपुर और जालौन में सोलर पार्क का निर्माण होगा।
ग्रीन कॉरीडोर-2 के तहत प्रदेशभर में 4000 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं स्थापित की जाएगी। वहीं चित्रकूट, झांसी, ललितपुर और जालौन में 600 मेगावाट के सोलर पार्क बनाये जाएंगे। योगी कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई हैं।
0 comments:
Post a Comment