खबर के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सीएम नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर, गया, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर और रोहतास जिले की रिपोर्ट सौंपी हैं। इन जिलों में 17 से 21 मार्च के बीच बारिश और ओलावृष्टि से 33 प्रतिशत से अधिक फसल बर्बाद हुए हैं।
बता दें की इन जिलों के कई पंचायतों में किसानों की फसल बर्बाद हुई हैं। वहीं अन्य जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि से किसान के फसल खराब हुए हैं। इसको लेकर अधिकारियों के द्वारा सर्वे रिपोर्ट तैयार किया जा रहा हैं ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके।
सीएम नीतीश कुमार ने किसानों के फसल क्षति के भुगतान के लिए 92 करोड़ रुपये की राशि कृषि विभाग को अविलंब उपलब्ध करवाने को कहा हैं, ताकि प्रदेश के किसानों को मुआवजा दिया जा सके और उनकी परेशानी को दूर किया जा सके।
0 comments:
Post a Comment