सुबह-सुबह करें ये 5 काम, घर में नहीं आएगी गरीबी

धर्म डेस्क: सुबह का समय इंसान के दैनिक जीवन के लिए सबसे शुभ समय माना जाता हैं। शास्त्रों के अनुसार सुबह के समय कुछ ज़रूरी काम करने से इंसान के दैनिक जीवन पर भगवान की कृपा बनी रहती हैं। साथ ही साथ इंसान को आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल जाता हैं और घर में गरीबी नहीं आती हैं।

सुबह-सुबह करें ये 5 काम, घर में नहीं आएगी गरीबी

1 .अपनी हथेलियों को देखते हुए इन मंत्रों का जाप करें  'कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती। करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम॥'

2 .सुबह में स्नान करने के बाद भगवान सूर्य देव को जल जरूर चढ़ाएं और  ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें। इससे घर में गरीबी नहीं आएगी। 

3 .सुबह में जगाने के बाद  राधे-कृष्ण, सीता-राम, श्रीमन नारायण-नारायण जैसे शब्दों का उच्चारण करें। इससे दिन अच्छा बीतेगा। 

4 .आप हर दिन सुबह के समय घर में सूर्योदय से पहले झाड़ू लगाए। इससे घर में सुख, समृद्धि आएगी और गरीबी दूर होगी। 

5 .खिड़कियों, दरवाजों से आती सूर्य की पहली किरण घर में धन लाती हैं। इसलिए सुबह के समय अपने घर के खिड़की, दरवाजे खोल दें।

0 comments:

Post a Comment