खबर के अनुसार यह भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन 20 मई को कोलकाता से चलेगी और शांति निकेतन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं प्रयागराज रुकेगी। अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो टिकट बुक कर सकते हैं।
आपको बता दें की यह यात्रा 11 रातों के लिए होगी। इस दौरान यह ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के दर्शन कराएगी। साथ ही साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर भी जाएगी।
इस ट्रेन का किराया : आईआरसीटीसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के इकॉनॉमी क्लास टिकट का किराया प्रति व्यक्ति किराया 20,060 रुपए है। जबकि स्टैंडर्ड क्लास के लिए किराया प्रति व्यक्ति 31,800 रुपए है। इसमें होटल में ठहराया और बस की सुविधा भी मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment