लखनऊ-मेरठ समेत यूपी में एक अप्रैल से महंगी होगी बीयर, शराब

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में बीयर और शराब का सेवन करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ-मेरठ समेत यूपी में एक अप्रैल से बीयर और शराब महंगी होने वाली हैं। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार प्रदेशभर में नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरु होने पर सभी लाइसेंसी फुटकर दुकानों पर बीयर,देसी, अंग्रेज़ी शराब के दामों में बढ़ोत्तरी की गई हैं। उत्तर प्रदेश में लोगों को अब बीयर और शराब खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। 

बता दें की देसी शराब का 42.8 डिग्री तीव्रता का पउवा एक अप्रैल से 90 रुपये का होगा। अभी इसका दाम 75 रुपये हैं। वहीं 36 डिग्री तीव्रता का देसी शराब का पउवा 65 रुपये से बढ़कर 70 रुपये में मिलेगा। जबकि अंग्रेजी शराब के क्वार्टर में 15 से 25 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई हैं। 

वहीं बीयर के केन में औसतन 10 रुपये प्रति केन की बढ़ोत्तरी और बोतल पर 20 रुपये प्रति बोतल की बढ़ोत्तरी की गई हैं। शराब की ये बढ़ी हुई कीमत एक अप्रैल से प्रदेशभर में लागू हो जाएगी। इसका सीधा असर बीयर-शराब पीने वाले लोगों पर पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment