खबर के अनुसार यूपी के अलग-अलग जिलों में दाल के भाव तीन से दस रुपये प्रति किलो तक महंगे हुए हैं। आने वाले दिनों में इसके भाव और बढ़ेंगे। एक मार्च को अरहर पुखराज की कीमत 112 रुपये किलो था, लेकिन 28 मार्च को इसकी कीमत 121 रुपये प्रति किलो हो गया हैं।
वहीं एक मार्च को एक किलो चना दाल की कीमत 57 रुपये प्रति किलो था, लेकिन इसके दाम बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। वहीं मसूर दाल की कीमते में 63 रुपये से बढ़कर 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया हैं। आने वाले दिनों में इसके दाम और बढ़ेंगे।
जानकारों की मानें तो यूपी में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि ने दालों की 40 फीसदी फसल को कमजोर कर दिया हैं। वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी बारिश ने दलहन फसलों को नुकसान किया हैं। इससे दाल की कीमतें बढ़ सकती हैं।
दाल का रेट?
अरहर पुखराज 121 रुपये किलो।
अरहर सूरजमुखी 118 रुपये किलो।
अरहर डायमंड 83 रुपये किलो।
चना दाल 60 रुपये किलो।
मटर दाल 53 रुपये किलो।
चना दाल 67 रुपये किलो।
मसूर दाल 65 रुपये किलो।
0 comments:
Post a Comment