लखनऊ : यूपी में सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा डीए

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ने वाला हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने महंगाई सूचकांक के आधार पर अपने कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार भी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाएगी। अप्रैल महीने में इसकी घोषणा हो सकती हैं। 

आपको बता दें की केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2023 को अपने सरकारी कर्मचारियों के डीए और डीआर में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसी के हिसाब से यूपी सरकार ने भी खर्च की गणना कर ली है। जल्द ही इसपर निर्णय लिया जायेगा।

यूपी सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों के डीए और डीआर को मूल वेतन पर 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किया जाएगा। इससे सरकार पर प्रति माह 200 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च पड़ेगा। इसका फायदा करीब 19 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को होगा।

0 comments:

Post a Comment