खबर के अनुसार प्रदूषण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने इन चारों नगर निकायों में डीजल चालित बसों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। 30 सितंबर से ये प्रतिबंध पटना-दानापुर-खगौल-फुलवारीशरीफ में लागू हो जायेगा।
बता दें की पटना के इन इलाकों में डीजल से संचालित होने वाली बसों के स्थान पर सीएनजी से संचालित होने वाली बसें चलाई जाएंगी। इसको लेकर परिवहन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं, ताकि इसकी जानकारी सभी को मिल सके।
परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना में कहा गया है कि डीजल से चलने वाली सिटी बसों से तुलनात्मक रूप से अधिक प्रदूषित गैस का उत्सर्जन होता है जिसके कारण नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं। इसी को देखते हुए ये फैसला किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment