पटना-बक्सर सहित बिहार में मंदिर-मठों के जमीन की खरीद बिक्री बंद

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना-बक्सर सहित बिहार में मंदिर-मठों की जमीन की खरीद बिक्री बंद कर दी गई हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने राज्य के सभी सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया हैं की राज्य में पंजीकृत मंदिरों और मठों से संबंधित भूमि की खरीद-बिक्री ना हो। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता हैं तो उसपर कार्रवाई करें। 

आपको बता दें की राज्य में पंजीकृत मंदिरों की कुल संख्या लगभग 2,499 है और उनके पास 18,456 एकड़ जमीन है। वहीं सभी जिलों में अब भी 2,512 गैर पंजीकृत मंदिर, मठ और न्यास मौजूद हैं। इसके पास भी काफी मात्रा में जमीन मौजूद हैं। 

सरकार ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों को कहा है की वो अपने-अपने जिलों में अपंजीकृत निकायों का प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण सुनिश्चित करें। साथ ही साथ जितने भी मंदिर-मठ हैं उनके जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाए।

0 comments:

Post a Comment