सावधान ! गोरखपुर में कोरोना के 116 एक्टिव केस

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले लोग सावधान हो जाये। क्यों की जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। मंगलवार को गोरखपुर में कोरोना के 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे यहां एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 116 हो गई हैं। 

खबर के अनुसार मंगलवार को यहां मिले 21 कोरोना मरीजों में गोला की एक साल से कम उम्र की बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जबकि जेल की महिला बंदी, बीआरडी मेडिकल कालेज के डॉक्टर, रेलवे अस्पताल के कर्मी और एम्स के छात्र भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

वहीं गोरखपुर के गोरखनाथ, खड़राइच, इंदिरा नगर, दुर्गापुर, शिवपुर सहबाजगंज, कुसम्हीं बाजार में भी नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई हैं। इसतरह से गोरखपुर के अलग-अलग इलाकों में नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई हैं। 

बता दें की जिले में कोरोना के होते फैलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर हैं। साथ ही साथ लोगों से सावधानी बरतने और मास्क लगाने की अपील की जा रही हैं। ताकि गोरखपुर में कोरोना के होते फैलाव को जल्द से जल्द रोका जा सकें।

0 comments:

Post a Comment