खबर के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 130 नए मरीज मिलने से स्वस्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई हैं। विभाग की टीम कोरोना के फैलाव को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट हो गई हैं तथा लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं।
बता दें की 24 घंटे के अंदर गौतमबुद्ध नगर में 39 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं गाजियाबाद में 21, लखनऊ में 13, ललितपुर में 11, पीलीभीत में 9 और अन्य कई जिलों में भी कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं। इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 352 हो गई हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ टेस्टिंग बढ़ाने और अस्पतालों में बेहतर उपचार व दवा की व्यवस्था सुनिश्चिन करने को कहा हैं।
0 comments:
Post a Comment