बिहार में मिले कोरोना के 136 मरीज, पटना-पूर्णिया में सबसे ज्यादा

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना के 136 नए मरीज मिले हैं। जिससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 396 हो गई हैं।

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के पटना और पूर्णिया में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। पटना में 53 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। जबकि पूर्णिया में भी कोरोना के 26 नए संक्रमित मरीज की पहचान की गई हैं। 

आपको बता दें की रविवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में 36 हजार 413 लोगों की कोरोना जांच की गई हैं। जिसमे 136 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं अभी कोरोना मरीजों के नए केस के मामले में बिहार देश में 15वें नंबर पर मौजूद हैं।

बिहार में कोरोना के कई केस ऐसे आए हैं जिनमें कोरोना टीका की दोनों डोज लेने के बाद भी व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही साथ कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करना चाहिए और भीड़ वाले इलाकों में मास्क लगानी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment