गुजरात के अमरेली, भावनगर, साबरकांठा समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की 1 मई को मौसम विभाग के द्वारा गुजरात के अमरेली, भावनगर, साबरकांठा समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार आज गुजरात के साबरकांठा, अरावली और महिसागर जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं सौराष्ट्र के अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना हैं। 

आपको बता दें की गुजरात के इन जिलों में बारिश के साथ 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। वहीं कुछ स्थान पर वज्रपात भी हो सकता हैं। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया हैं।

रविवार को भी गुजरात के कई जिलों में आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई थी। कुछ जिलों में तेज बारिश भी हुई हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात में पश्चिम विझोव का सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके कारण कई जिलों में बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment