गांधीनगर : गुजरात में गाड़ी चोरी होने पर करें 5 काम

गांधीनगर : गुजरात के अलग-अलग शहरों में आये दिन गाड़ी चोरी होने की घटना सामने आती हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का गाड़ी चोरी होता हैं तो उन्हें तुरंत पांच काम करनी चाहिए। इससे बीमा का पैसा मिल जायेगा और आपको ज्यादा नुकसान उठाना नहीं पड़ेगा।

गुजरात में गाड़ी चोरी होने पर करें 5 काम?

1 .घर,ऑफिस या फिर कहीं से आपकी गाड़ी चोरी हो गई है तो सबसे पहले नजदीक के पुलिस थाने में जा कर FIR करें। 

2 .पुलिस में शिकायत करने के तुरंत बाद आप अपने बीमा कंपनी को गाड़ी के चोरी होने की सूचना दें। 

3 .अब आप इंश्योरेंस Claim के फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन सभी डाक्यूमेंट्स के साथ में जमा करें। साथ ही साथ एफआईआर (FIR) की कॉपी भी उसके साथ लगा दे। 

4 .बीमा क्लेम करने के बाद आपको RTO ऑफिस में गाड़ी चोरी होने के बारे में कंप्‍लेन लेटर जमा करना होगा।

5 .अगर पुलिस गाड़ी चोरी होने की डेट से 90 दिन के अंदर गाड़ी नहीं खोज पाती है तो वह नो ट्रेस रिपोर्ट जारी करेगी। इसके बाद बीमा कंपनी के द्वारा आपको पैसा मिल जायेगा।

0 comments:

Post a Comment