बिहार में जमीन खरीदने से पहले जरूर चेक करें 5 कानूनी दस्तावेज?
1 .बिहार में जमीन खरीदने से पहले जमीन के मालिकाना हक की जांच करें और ये चेक करें की आप जो जमीन खरीद रहें हैं उसका मालिक कौन हैं।
2 .जमीन खरीदने के दौरान आप जमीन का खतियान, केवाला, जमाबंदी के साथ साथ लगान रसीद की जांच अनिवार्य रूप से करें।
3 .जमीन खरीदने से पहले यह जरूर देख लेना कि उस पर किसी बैंक का कर्ज बकाया तो नहीं है। यह जानकारी बिहार भूमि की वेबसाइट से मिल जाएगी।
4 .जमीन खरीदने से पहले इसकी जांच भी जरुरी हैं की जमीन पर किसी तरह का कोई केस या कोई विवाद तो नहीं हैं।
5 .अगर आप किसी बिल्डर या कंपनी के माध्यम से जमीन खरीद रहें हैं तो आप ये जांच करें की वो कंपनी या बिल्डर रेरा से रजिस्टर हैं।
0 comments:
Post a Comment