बक्सर : रेलवे ने 6 ट्रेनों के परिचालन में किया विस्तार

बक्सर : ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 6 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे ने दानापुर से सिकंदराबाद और रक्सौल से हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया हैं। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इन ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

रेलवे ने 6 ट्रेनों के परिचालन में किया विस्तार?

ट्रेन नंबर 07419 : सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 30 सितंबर 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को संचालित की जाएगी।

ट्रेन नंबर 07420 : दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 02 अक्टूबर 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को संचालित की जाएगी। 

ट्रेन नंबर 07051 : हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अब 30 सितंबर 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी।

ट्रेन नंबर 07052 : रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन अब 03 अक्टूबर 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। 

ट्रेन नंबर 07007 : सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल अब 27 अगस्त 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को संचालित की जाएगी।

ट्रेन नंबर 07008 : रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन अब 29 सितंबर 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी।

0 comments:

Post a Comment