खबर के अनुसार बिहार में अगर किसी व्यक्ति के घर में जमीन का बंटवारा हुआ हैं तो उसे निबंधन कार्यालय में जा कर अपने हिस्से की जमीन की रजिस्ट्री करानी चाहिए। इससे जमीन का कागज आपके नाम हो जायेगा और उसपर कोई भी व्यक्ति कभी भी दावा नहीं कर सकेगा।
बता दें की बिहार में बंटवारे के जमीन की रजिस्ट्री मात्र 100 रुपये में होती हैं। इसलिए अगर आपको बंटवारे में कोई जमीन मिली हैं तो उसका रजिस्ट्री आवश्य कराये। इससे आपके नाम जमीन का कागज तैयार हो जायेगा और जमीन का रसीद भी आपके नाम कटेगा।
बिहार में बंटवारा के बाद ऐसे बनाएं जमीन के कागज?
1 .आप निबंधन कार्यालय में बंटवारे के जमीन की रजिस्ट्री करा सकते हैं।
2 .रजिस्ट्री के दौरान आपको बंटवारे का पंचनामा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दस्तावेज आदि की जरूरत होगी।
3 .बंटवारे वाली जमीन रजिस्ट्री के लिए आपको 100 रुपये का खर्च पड़ेगा और जमीन के कागज आपके नाम से तैयार हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment