खबर के अनुसार मौसम विभाग के द्वारा बिहार के पटना, बक्सर, आरा, दरभंगा, रोहतास, गया, हाजीपुर, नवादा, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, छपरा, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, जमुई, कटिहार, मुंगेर, सीवान, सीतामढ़ी, बेतिया, बेगूसराय, बगहा, मोतिहारी, में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं।
बता दें की बिहार के इन जिलों में एक दो स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर आसमानी बिजली गिरने की संभावना हैं, जिसे देखते हुए अलर्ट जारी हुआ हैं। वहीं औरंगाबाद में बादल छाए रहने के आसार हैं।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से बिहार में उमस वाली गर्मी पड़ रहा हैं, राज्य में बारिश का सिलसिला लगभग थम सा गया हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने राज्यभर में बारिश और ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया हैं और हल्की बारिश की संभावना जताई हैं।
0 comments:
Post a Comment