दिवाली पर इंदौर-अहमदाबाद से पटना का किराया 17 हजार के पार

न्यूज डेस्क: इस साल दिवाली का त्यौहार 12 नवंबर को मनाया जायेगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली पर घर जानें के लिए अभी से टिकटों की मारा-मारी चल रही हैं। ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण दिवाली पर इंदौर-अहमदाबाद से पटना का विमान किराया 17 हजार के पार चला गया हैं।

खबर के अनुसार सामान्य दिन इस रूट्स पर विमान का किराया 5-6 हजार के आस-पास रहता हैं। लेकिन दिवाली पर विमान का किराया दोगुना से भी ज्यादा हो गया हैं। जानकारों की मानें तो इस किराए में और भी तेजी देखने को मिलेगी। 

बता दें की दिवाली के मौके पर गुजरात और मध्यप्रदेश में रहने वाले बिहार के लोग अपने घर आना चाहते हैं। जिसके कारण ट्रेनों की टिकटें फूल हो जाती हैं। वहीं फ्लाइट की टिकटों की लगातार मांग के कारण इसका किराया हर साल महंगा हो जाता हैं।

दिवाली पर इंदौर-अहमदाबाद से पटना का किराया 17 हजार के पार?

इंदौर से पटना का किराया : 17974 रुपया (10 नवंबर को)

अहमदाबाद से पटना का किराया : 17121 रुपया (10 नवंबर को)

ऐसे करें टिकट बुक : अगर आप इंदौर-अहमदाबाद से पटना आना चाहते हैं तो आप इंडिगो एयरलाइन्स की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल https://www.goindigo.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment