खबर के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पटना के कई मुहल्लों में डेंगू के मरीज मिले हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ने लगी हैं। वहीं, बुधवार को भागलपुर में डेंगू के 16 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं। जबकि मुंगेर में डेंगू से संक्रमित दो मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं।
डेंगू के लक्षण : जब कोई व्यक्ति डेंगू की चपेट में आ जाता हैं तो शुरुआत में उसे तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, सिर में दर्द, थकान आदि होते हैं। अगर किसी व्यक्ति को ऐसी समस्या होती हैं तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
डेंगू से बचने के उपाय।
फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।
घर के आस-पास बारिश के पानी को जमने न दें।
पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
रात के समय मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।
0 comments:
Post a Comment