मुंबई में Upper Division Clerks समेत 113 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: मुंबई में Upper Division Clerks समेत 113 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए Tata Institute of Social Sciences (TISS) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम :  पदों की संख्या :

Programme Executives : कुल 03 पद।

Programme Coordinators (PC) : कुल 06 पद।

Accountants : कुल 02 पद।

Program Assistants cum Field Officers: कुल 05 पद।

Upper Division Clerks (Admin assistant) : कुल 02 पद।

Field Investigators  : कुल 95 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 12th, Degree/PG आदि निर्धारित किया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Tata Institute of Social Sciences (TISS) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट :  https://tiss.edu/

वेतनमान : नियमानुसार (नोटिश देखें)

आवेदन की अंतिम तिथि : 19 सितंबर 2023

0 comments:

Post a Comment