यात्रीगण ध्यान दें, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन अब आरा तक जाएगी

न्यूज डेस्क: टाटा से दानापुर के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन को अब आरा से चलाने का फैसला किया हैं। इससे आरा के यात्रियों को भी यात्रा करने में आसानी होगी। 

खबर के अनुसार रेलवे के द्वारा टाटानगर से दानापुर जाने वाली ट्रेन को आरा से चलाने का फैसला किया गया हैं। साथ ही साथ दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (राजेंद्रनगर- दुर्ग) ट्रेन, राजेंद्रनगर- हावड़ा- राजेंद्रनगर एक्सप्रेस और पटना- हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को भी आरा से चलाया जायेगा।

बता दें की आरा के सांसद आरके सिंह के आग्रह पर रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी हैं। बहुत जल्द इन ट्रेनों का परिचालन आरा से किया जायेगा। इन ट्रेनों के आरा से परिचालन को लेकर दानापुर के सीनियर डीओएम को पत्र मिल गया हैं। 

टाटा-दानापुर एक्सप्रेस का टाइमटेबल। 

यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 8:15 बजे खुलेगी और रात के 7:30 बजे दानापुर पहुंचेगी और 7:35 बजे दानापुर से आरा के लिए खुलेगी और रात करीब 8:30 बजे आरा पहुंचेगी। 

यह ट्रेन ट्रेन आरा से 4:45 बजे खुलेगी और सुबह 5:40 बजे दानापुर पहुंचेगी और यहां पांच मिनट रुकने के बाद दानापुर से 5:45 बजे खुलेगी और शाम 5:15 बजे पर टाटानगर पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment